Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - सफर प्यार का

बातों बातों में 


बातों बातों में शुरू हुआ ये सफर,
जाने कब प्यार में बदल गया,
रूखे रूखे से थे हम, ये प्यार हमें,
अपनी रूहानी बारिश में भिगो गया,

इन रास्तों पर निकल चुके हैं हम,
देख रहे हैं, खूबसूरत से नजारे,
तुम हो , मैं हूं, और क्या चाहिए,
ये नए अहसास, अब रहेंगे संग हमारे,

मानो या ना तुम, पर सच यही है,
जिसको ढूंढ रहे थे हम,
तुमको देख लगा, हां ये वही है,

तुम्हारा साथ, प्यार और विश्वास,
रहेगा जीवन भर साथ हमारे,
इस प्यार को महसूस कर,
पूरे हो गए ,अरमान सारे।।


प्रियंका वर्मा
16/4/24

   0
0 Comments